Dr. Neeraj Bora - BJP MLA from Lucknow North, Uttar Pradesh.

इ-मेल

office.bora2@gmail.com

कॉन्टैक्ट:

+91 7379172172
Image: Neeraj Bora - Distinguished Bharatiya Janata Party MLA for Lucknow, Uttar Pradesh.

'शिकायतों के समाधान में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही' विधायक डॉ. नीरज बोरा ने समस्याओं पर अधिकारियों की बैठक बुलाई।

सीवर, सफाई, पेयजल, अतिक्रमण जैसी शिकायतों के समाधान में लापरवाही को लेकर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने शुक्रवार को नगर निगम, जलकल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। पुनर्निरीक्षण बैठक में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विधायक ने शिकायतों की अनदेखी पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त सीवर जाम, जलभराव, गंदगी की समस्या, पीने के पानी की किल्लत, नालों की सफाई न होने जैसे शिकायतों पर भी सवाल किए। मलाही टोला के मिश्रीबाबा में सफाई की समस्या, चौक में अतिक्रमण, फुललसपुर की श्याम विहार कॉलोनी और भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में गंदगी, जलभराव, कीचड़ के हालात पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इलाके में सड़कों की मरम्मत और जलनिकासी व्यवस्था जल्द दुरुस्त की जाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। इस दौरान जन प्रतिनिधि मनोज मिश्रा, क्षेत्रीय निवासी संतन यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

26 Jul 2025

डबल इंजन सरकार में लाभार्थी तक पहुंची योजनाएं: डॉ. नीरज बोरा

उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने सेवा, सुशासन और विकास का अभूतपूर्व कीर्तिमान बनाया है। सरकार जनता के द्वार पर खड़ी है और बिना भेदभाव योजनाओं का शत‑प्रतिशत लाभ लाभार्थी के हाथ में पहुंचा रही है। ये बातें राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मुसाहबगंज के संत रविदास कल्याण मण्डप में ‘हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ श्रृंखला के तहत आयोजित सेवा शिविर में कहीं। शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर ऑनलाइन आवेदन किया। मौके पर ही वनें आधार–आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। कैंप कोऑर्डिनेटर नैमिष सोनी ने बताया कि इस रविवार को हुए कैंप में 47 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के 65 आवेदन किए गए। कन्या सुमंगला योजना के 8, पेंशन से सम्बंधित 2, आवास योजना के लिए 2 तथा 5 श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मी श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

21 Jul 2025

विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

जनपद लखनऊ में बुधवार को विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज में विधायक, उत्तर विधानसभा डॉ. नीरज बोरा ने किया। डॉ. बोरा ने कहा कि स्वस्थ बच्चें, स्वस्थ राष्ट्र की नींव होते हैं और इसके लिए जरूरी है कि सभी बच्चे सुपोषित रहें। सरकार इसको लेकर गंभीर है और कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी के तहत बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का कार्यक्रम है। इस मौके पर डॉ. बोरा ने विधायक निधि से सीएचसी में चार बेड का आपातकालीन कक्ष बनवाने एवं अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। नागरिकों को अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुगम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसी क्रम में हमारी प्राथमिकता है। सीएचसी पर सभी आधुनिक एवं आवश्यक सामान उपलब्ध हों। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. श्रीवास्तव ने आपातकालीन कक्ष और अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए विधायक का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस बार विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के बारे में बताया कि कार्यक्रम छह माह के बच्चों के लिए चलेगा और पांच साल तक के 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। विटामिन ए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा सूक्ष्म पोषक गुणों से बनाता है। इसकी कमी से बच्चों में बीमारी और मृत्यु दर की सम्भावना बढ़ जाती है। विटामिन ए सेवन से सभी कारणों से होने वाली मृत्यु में 23 प्रतिशत की कमी, खसरा से होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत की कमी तथा दस्त से होने वाली बाल मृत्यु में 33 प्रतिशत की कमी आती है। यह दवा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा शहरों में स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के माध्यम से बच्चों को दवा दी जाएगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जाकर भी दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही डॉ. बोरा ने स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी औषधियों के किट वितरित किए। इस अवसर पर मौजूद डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी नागेश श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शान्तिलाल, आईईसी स्पेशलिस्ट रश्मि बाजपेयी, आईसीडीएस विभाग, स्वास्थ्य संगठनों, यूनिसेफ, यूपीटीएसयू (यू पी टेक्निकल सपोर्ट यूनिट), यूनीसेफ के प्रतिनिधि, सीएचसी के अन्य अधिकारी कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे।

18 Jul 2025

विधायक ने किया शिलान्यास, सवा करोड़ की लागत से बनेगी सड़क विकास कार्य मेरी प्राथमिकता

राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रविवार को जानकीपुरम गार्डन में लगभग सवा करोड़ की लागत से बनने वाली सी.सी. सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर पहुंचे स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया तथा बहुमंजिली निर्माण कार्य आरंभ करने के प्रति उनका आभार जताया। विधायक डॉ. बोरा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़क, पेयजल, सीवेज के कार्यों के साथ ही पार्कों का सौंदर्यीकरण, पुस्तकालय निर्माण, नये सामुदायिक केंद्र निर्माण जैसे कार्य हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि डबल इंजन सरकार सुशासन व विकास को सम्पूर्ण लोकहितैषी सरकार है।

14 Jul 2025

पर्यावरण बचाने की कवायद

विधायक नीरज बोरा ने जानकीपुरम् में आम का पौधा लगाया। विधायक जय देवी ने मलिहाबाद, विधायक योगेश शुक्ला ने बीकेटी और विधायक अमरेश रावत ने मोहनलालगंज की गौशाला में पौधे लगाए। उधर, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अधिकारियों ने शीशम, कटहल, आम, अमरूद और नींबू के पौधे रोपे।

10 Jul 2025

सड़क पर बहता सीवर देख नाराज हुए विधायक लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ होगा एक्शन : डॉ. नीरज बोरा

सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कालोनी के सेक्टर डी में सड़क पर बह रहे सीवर की शिकायत मिलने पर विधायक डॉ. नीरज बोरा मौके पर पहुंचे और जिम्मेदार अधिकारियों को तलब कर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण की सूचना पर आनन फानन में पहुंचे कर्मचारी। उन्होंने कालोनी की नालियों और सीवर सफाई में जुटे कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि नालियों की नियमित सफाई होनी चाहिए। नालियों की सफाई, सीवर सफाई और कूड़ा उठान में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रियदर्शिनी कालोनी सेक्टर डी विकास समिति के महामंत्री प्रयाग सहगल, प्रबंधक अजय त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश जायसवाल आदि ने उन्हें क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान जोनल अधिकारी रमेश कुमार, सुपरवाइजर पंकज श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

10 Jul 2025

पुष्प विक्रेताओं ने किया डा. नीरज बोरा का सम्मान. मण्डी शुल्क से मुक्ति दिलाने के प्रयासों के लिए जताया आभार.

गर्मी सब्जी मण्डी, सीतापुर रोड स्थित एच.ए.एल. के गेट नंबर एक के पास फूलों की दुकान चलाने वाले पुष्प विक्रेताओं ने मण्डी शुल्क से मुक्ति दिलाने के प्रयासों के लिए विधायक डॉ. नीरज बोरा का आभार जताया। पुष्प विक्रेताओं ने विधायक कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और मण्डी शुल्क से राहत दिलाने के प्रयासों के लिए आभार जताया। विक्रेताओं ने कहा कि डॉ. बोरा ने उनके हित में हमेशा आवाज़ उठाई और उनके द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से शासन-प्रशासन के समक्ष रखा गया। डॉ. बोरा ने पुष्प विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि वह सदैव उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने पुष्प विक्रेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्प विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामविलास यादव, सचिव हरिओम यादव, संदीप वर्मा, मनोज यादव, अनिल यादव, रामकुमार, बबलू यादव, राधेश्याम यादव, अभय यादव, दीपक यादव, रवि यादव, सौरभ, विनय आदि मौजूद रहे।

08 Jul 2025

"हर रविवार सेवा आपके द्वार" कार्यक्रम में लोगो ने सरकारी सुविधाओं के बारे में जाना तथा मौके पर आवेदन क्या

लखनऊः सीतापुर रोड स्थित एमएलएम इंटर कॉलेज परिसर में टीम डॉ. नीरज बोरा की ओर से हर रविवार सेवा आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती मनाई गई। इस दौरान तीन सौ से अधिक लोगों ने अलग-अलग सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही मौके पर ऑनलाइन आवेदन किया। कार्यक्रम में शामिल हुए एमएलसी मुकेश शर्मा ने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड भी बांटे। कार्यक्रम का की शुरुआत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सेक्टर ए पार्क में पौधरोपण से हुआ। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र शर्मा अटल, संजय तिवारी, राकेश पाण्डेय, पार्षद मान सिंह यादव, बृजकिशोर पाण्डेय, रुपाली गुप्ता, सतीश वर्मा, जवाहर लाल गुप्ता मौजूद रहे।

07 Jul 2025

पटरियों पर दौड़ती विकास की गाड़ी से विपक्ष की नींद : डॉक्टर नीरज बोरा

सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव द्वारा व्यापारियों के बहाने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किये जाने पर भाजपा नेता एवं विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रविवार को प्रेस वार्ता कर डॉक्टर नीरज बोरा ने कहा की डबल इंजन की गति से विपक्ष की नींद उड़ गयी है।

01 Jul 2025

बिना भेदभाव लाभ दिलाने को सरकार प्रतिबद्व :- डॉ. नीरज बोरा

बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विधायक डॉक्टर नीरज बोरा जी ने '' हर रविवार ,सेवा आपके द्वार '' शृंखला की शुरुआत की। फैजुल्लागंज के अग्रसेन लगाए स्थित संकट मोचन मंदिर में आयोजित सेवा शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगो ने विभिन्न योजनाओ की जानकारी ली तथा मौके पर ऑनलाइन आवेदन किया।

01 Jul 2025

योग से मिलता है शारीरिक और मानसिक समस्याओं का हल : डॉ. नीरज बोरा

अलीगंज स्थित सरस्वती विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पांच सौ से अधिक लोगों ने संयुक्त योगाभ्यास किया। जिसमें मुख्य अतिथि लखनऊ उत्तर विधायक के डॉ. नीरज बोरा, समाजसेविका बिंदु बोरा, अनुराग साहू, प्रबंधक अभिनव भार्गव, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्रा, जगदानंद झा, महेंद्र पाठक, नितेश श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे। डॉ नीरज बोरा ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का एक जरिया है, योग से सभी तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का हल मिलता है। जिसे अपना कर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, लेकिन योग करने के दौरान अनुशासन का पालन करना चाहिए। योग प्रशिक्षक अमर अवस्थी, प्रवेंद्र सिंह, प्रियंका सिंह ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए योगासन करवाया।

21 Jun 2025

बरसात में जनता को न हो परेशानी |

विधानसभा लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में जलभराव और सीवर की समस्या से जनता को कोई परेशानी न हो। उन्होंने नगर निगम, जलनिगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर समय से पूर्व सभी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए। विधायक बोरा ने बताया कि नियमित साफ-सफाई, जलनिकासी की उचित व्यवस्था, और आवश्यकतानुसार नई पाइपलाइन बिछाने के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में नगर आयुक्त सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

19 Jun 2025

विधायक ने किया प्रकाश बिन्दु का लोकार्पण संवर रहे जानकीपुरम के पार्क : डा. नीरज बोरा

लखनऊ। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को जानकीपुरम के विभिन्न पार्कों में लगे प्रकाश बिन्दुओं का लोकार्पण तथा बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि स्थापना कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया तथा उनका आभार जताया। इस अवसर पर विधायक डा. बोरा ने कहा कि जानकीपुरम के पार्क संवर रहे हैं और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़़क, पेयजल, सीवर के कार्यों के साथ ही पार्कों का सौन्दर्यीकरण, पुस्तकालय निर्माण, नये सामुदायिक केन्द्र का निर्माण जैसे कार्य हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार सुशासन व विकास को समर्पित लोक हितैषी सरकार है। रविवार को पहुंचे विधायक डा. बोरा ने जानकीपुरम प्रथम वार्ड अन्तर्गत सेक्टर आई स्थित एकता पार्क में लगे हाईमास्क लाइट, सोलर लाइट्स तथा जानकीपुरम द्वितीय वार्ड अन्तर्गत सेक्टर जी स्थित महाकालेश्वर पार्क में लगे हाई मास्क लाइट, सोलर लाइट्स कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही इन दोनों पार्कों में झूला स्थापना कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, राकेश पाण्डेय, कमलेश्वर सोनी, जानकीपुरम प्रथम वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, हीरालाल कपूर गिरीश मिश्र, जानकीपुरम द्वितीय वार्ड की पार्षद राजकुमारी मौर्या, मयंक मिश्रा, चन्द्रभूषण यादव, दिनेश गुप्ता, सनी दीक्षित, राकेश सिंह, सर्वेश सिंह, सनी दीक्षित, दिव्यांशी शुक्ला, जया पाण्डेय सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

02 Jun 2025

विधायक ने किया प्रकाश बिन्दु का लोकार्पण संवर रहे जानकीपुरम के पार्क : डा. नीरज बोरा

लखनऊ। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को जानकीपुरम के विभिन्न पार्कों में लगे प्रकाश बिन्दुओं का लोकार्पण तथा बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि स्थापना कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया तथा उनका आभार जताया। इस अवसर पर विधायक डा. बोरा ने कहा कि जानकीपुरम के पार्क संवर रहे हैं और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़़क, पेयजल, सीवर के कार्यों के साथ ही पार्कों का सौन्दर्यीकरण, पुस्तकालय निर्माण, नये सामुदायिक केन्द्र का निर्माण जैसे कार्य हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार सुशासन व विकास को समर्पित लोक हितैषी सरकार है। रविवार को पहुंचे विधायक डा. बोरा ने जानकीपुरम प्रथम वार्ड अन्तर्गत सेक्टर आई स्थित एकता पार्क में लगे हाईमास्क लाइट, सोलर लाइट्स तथा जानकीपुरम द्वितीय वार्ड अन्तर्गत सेक्टर जी स्थित महाकालेश्वर पार्क में लगे हाई मास्क लाइट, सोलर लाइट्स कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही इन दोनों पार्कों में झूला स्थापना कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, राकेश पाण्डेय, कमलेश्वर सोनी, जानकीपुरम प्रथम वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, हीरालाल कपूर गिरीश मिश्र, जानकीपुरम द्वितीय वार्ड की पार्षद राजकुमारी मौर्या, मयंक मिश्रा, चन्द्रभूषण यादव, दिनेश गुप्ता, सनी दीक्षित, राकेश सिंह, सर्वेश सिंह, सनी दीक्षित, दिव्यांशी शुक्ला, जया पाण्डेय सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

02 Jun 2025

भाजपा राज में बाबा साहब के सपने साकार : डा. नीरज बोरा

भाजपा राज में बाबा साहब के सपने साकार : डा. नीरज बोरा

14 Apr 2025

भाजपा राज में बाबा साहब के सपने साकार : डा. नीरज बोरा

भाजपा राज में बाबा साहब के सपने साकार : डा. नीरज बोरा

14 Apr 2025

भाजपा राज में बाबा साहब के सपने साकार : डा. नीरज बोरा

भाजपा राज में बाबा साहब के सपने साकार : डा. नीरज बोरा

14 Apr 2025

जानकीपुरम व अलीगंज की गलियों में बनने लगी सड़कें विधायक डा. नीरज बोरा ने किया भूमिपूजन

जानकीपुरम व अलीगंज की गलियों में बनने लगी सड़कें विधायक डा. नीरज बोरा ने किया भूमिपूजन

14 Apr 2025

जानकीपुरम, अलीगंज की गलियों में बनने लगीं सडकें

जानकीपुरम, अलीगंज की गलियों में बनने लगीं सडकें

14 Apr 2025

जानकीपुरम व अलीगंज की गलियों में बनने लगी सड़कें लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने किया भूमिपूजन

जानकीपुरम व अलीगंज की गलियों में बनने लगी सड़कें लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने किया भूमिपूजन

14 Apr 2025

समीक्षा बैठक में विधायक ने जताई नाराजगी

अमर उजाला 31-01-2025

31 Jan 2025

विधायक डा. नीरज बोरा ने काम में लापरवाही पर जताई नाराजगी

नव भारत टाइम्स 31-01-2025

31 Jan 2025

सुएज से नाराज विधायक कहा,जल्द करे समाधान

हिंदुस्तान 31-01-2025

31 Jan 2025

अधिकारियों पर नाराज हुए लखनऊ उत्तर विधायक।

दैनिक जागरण 31-01-2025

31 Jan 2025

समस्याओं का हो त्वरित निदान: डा० नीरज बोरा

सौम्य भारत 31-01-2025

31 Jan 2025

नगर निगम की समीक्षा बैठक में विधायक हुए नाराज,कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं..

गर्ग टाइम्स 31-01-2025

31 Jan 2025

नगर निगम की समीक्षा बैठक में विधायक ने जताई नाराजगी, लगाई फटकार, दी ये चेतावनी

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित जनहित के कार्यों को लेकर विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर निगम, जलकल और जल निगम के अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा की। गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक में सीवर, नाली, पेयजल, अतिक्रमण से जुड़े बिन्दुओं की मदवार चर्चा कर अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की गई। नवम्बर माह में हुई समीक्षा बैठक के बिन्दुओं पर ठोस कार्यवाही न होने से नाराज विधायक ने अप्रसन्नता दिखाई।

30 Jan 2025

नगर निगम की समीक्षा बैठक में विधायक ने जताई नाराजगी, लगाई फटकार, दी ये चेतावनी

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित जनहित के कार्यों को लेकर विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर निगम, जलकल और जल निगम के अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा की। गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक में सीवर, नाली, पेयजल, अतिक्रमण से जुड़े बिन्दुओं की मदवार चर्चा कर अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की गई। नवम्बर माह में हुई समीक्षा बैठक के बिन्दुओं पर ठोस कार्यवाही न होने से नाराज विधायक ने अप्रसन्नता दिखाई।

30 Jan 2025

डॉ. नीरज बोरा की समीक्षा बैठक: लोक निर्माण विभाग और यूपी राज्य सेतु निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा...

उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने पूर्णिया स्थित अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग एवं उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नोएडा उत्तर विधानसभा में प्रस्तावित निर्माण क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा करना था। डॉ. नीरज बोरा ने अधिकारियों को दिए निर्देश बैठक में डाॅ. नीरज बोरा ने अधिकारियों से क्षेत्र में विभिन्न पुरातात्विक भवनों, सड़क निर्माण, पुल निर्माण और अन्य विकास कार्यों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागों को समयबद्ध तरीकों से पूरा किया जाए और किसी भी तरह की देरी या समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। इम्प्लांट में क्वालिटी और प्लाट का विशेष ध्यान रखें विधायक डॉ. बोरा ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता के दलों और सहयोगियों के समाधानों से जुड़ें और मंडल के सदस्यों की गुणवत्ता और सहयोगियों पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से सुझाव लिया कि क्षेत्र में और कौन-कौन सी नई नियुक्ति की आवश्यकता हो सकती है, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। आगामी अधिसूचना के बारे में दी गई जानकारी बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने डॉक्टर डॉ. बोरा को लॉजिस्टिक की वर्तमान स्थिति और आगामी अधिसूचना के बारे में सोचा गया। डॉ. नीरज बोरा ने बैठक के अंत में अधिकारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से और प्रभावी तरीके से पूरे होंगे।

30 Jan 2025

अमर उजाला,30-01-2025

समीक्षा बैठक

30 Jan 2025

दैनिक जागरण 30-01-2025

समीक्षा बैठक

30 Jan 2025

Times of india 19-01-2025

मा. मुख्यमंत्री जी के साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम में..

19 Jan 2025

दैनिक जागरण 19-01-2025

मा. मुख्यमंत्री जी के साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम में..

19 Jan 2025

नव भारत टाइम्स 19-01-2025

मा. मुख्यमंत्री जी के साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम में..

19 Jan 2025

आज,19-01-2025

मा. मुख्यमंत्री जी के साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम में ।

19 Jan 2025

हिंदुस्तान 19-01-2025

मा. मुख्यमंत्री जी के साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम में।

19 Jan 2025

अमर उजाला,19-01-2025

मा. मुख्यमंत्री जी के साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम।।

19 Jan 2025

18 जनवरी 2025 दैनिक जागरण

गऊघाट से फैजुल्लागंज तक पीपा पुल की जगह नया पक्का पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति

18 Jan 2025

18 जनवरी 2025

हार्डिंग ब्रिज के समानांतर नया पुल का निर्माण कार्य की स्वीकृति

18 Jan 2025

रामभक्त मणिकुंडक जयंती

आज लखनऊ में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन लखनऊ एवं अखिल भारतवर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा मणिकुंडल जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। गोमती तट स्थित अहिमर्दन पातालपुरी (लेटे हुए हनुमान जी) मन्दिर में आयोजित समारोह में इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा. नीरज बोरा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पाथेय प्रदान किया। इस अवसर पर तहरी भोज हुआ साथ ही महिलाओं में सिलाई मशीन भी वितरित हुआ।

14 Jan 2025

सामुदायिक भवन का शिलान्यास

उत्तर क्षेत्र से विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को पूर्णिया के उस्मानपुर बस्ती में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले महाकविशंकर प्रसाद वार्ड का शिलान्यास किया। इस केंद्र के बनने से क्षेत्रवासियों को पारिवारिक और सामाजिक आयोजन में सुविधा मिलेगी। उत्तरी विधायक डा. नीरजा बोरा ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोलर सेंटर का निर्माण अतिशीघ्र पूरा होगा। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में भी मेडिकल सेंटर बनने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में मुख्य दुकानों और विभिन्न मोहल्लों की सड़कें बनाने का कार्य चल रहा है। आने वाले समय में बाकी बचे कार्य भी मूलभूत के आधार पर निर्मित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वसमावेशी विकास का लक्ष्य बनाया है और हर क्षेत्र में निराशाजनक काम हो रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा प्रोटोटाइप विकास अभियान के तहत पांच लाख का कर्ज बिना ब्याज और बिना ब्याज के दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में नासिक में विश्वस्तरीय शहर बन रहा है।

14 Jan 2025

सामुदायिक भवन का शिलान्यास

उत्तर क्षेत्र से विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को पूर्णिया के उस्मानपुर बस्ती में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले महाकविशंकर प्रसाद वार्ड का शिलान्यास किया। इस केंद्र के बनने से क्षेत्रवासियों को पारिवारिक और सामाजिक आयोजन में सुविधा मिलेगी। उत्तरी विधायक डा. नीरजा बोरा ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोलर सेंटर का निर्माण अतिशीघ्र पूरा होगा। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में भी मेडिकल सेंटर बनने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में मुख्य दुकानों और विभिन्न मोहल्लों की सड़कें बनाने का कार्य चल रहा है। आने वाले समय में बाकी बचे कार्य भी मूलभूत के आधार पर निर्मित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वसमावेशी विकास का लक्ष्य बनाया है और हर क्षेत्र में निराशाजनक काम हो रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा प्रोटोटाइप विकास अभियान के तहत पांच लाख का कर्ज बिना ब्याज और बिना ब्याज के दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में नासिक में विश्वस्तरीय शहर बन रहा है।

13 Jan 2025

मुख्यमंत्री को दिया श्री गणेश महोत्सव का निमंत्रण

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विधायक डा. नीरज बोरा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्हें इस वर्ष सात से 17 सितंबर तक झूलेलाल वाटिका में होने वाले श्री गणेश महोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया। गणेश जी की प्रतिमा भी भेंट की। सभी ने मुख्यमंत्री से गणेशोत्सव में आने का आग्रह भी किया। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्षद रंजीत सिंह, महामंत्री सतीश अग्रवाल मौजूद रहे।

10 Sep 2024

तीसरी बार मोदी सरकार का श्रेय आपको

लखनऊ उत्तर में भाजपा ने किया मतदाताओं का अभिनन्दन लखनऊ (एसएनबी)। भाजपा ने लोकसभा निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लखनऊ उत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सोमवार को डालीगंज स्थित मानस मंदिर परिसर में आयोजित विधान सभा स्तरीय मतदाता

09 Jul 2024

जलभराव वाले स्थानों को ठीक करें अधिकारी : डा नीरज बोरा

दैनिक सौम्य भारत लखनऊ। जलभराव रोकने को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तर क्षेत्र के विधायक डा नीरज बोरा ने कई वार्डों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने करोड़ों की लागत से फैजुल्लागंज में < हे आठ किमी लम्बे नाले की प्रगाते का भी जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम, सुएज और जलकल के अधिकारियों को साथ लेकर फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड में आठ किमी लम्बे नाले के टेल इण्ड प्वाइंट पर पहुंचे विधायक डा बोरा ने नाला निर्माण में आड़े आ रहे ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग विवाद का समाधान कराया। वहीं हाजिया इंस्टीट्यूट के पास मुख्य मार्ग पर जलभराव देख अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितना नाला बन गया है, जिसे तत्काल जोड़ दिया जाय जिससे लोगों को असुविधा न हो। इसके बाद फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में नन्दपुरम कालोनी में नालों के सफाई की स्थिति देखी। वहां नालों में सिल्ट भरी मिली। विधायक ने अधि कारियों को कहा कि नाले की तत्काल तल्लीझाड़ सफाई करायी जाय। वहीं महेन्द्र नीलम स्कूल और भगवान बख्श इण्टर कालेज में सीवर लाइन पड़ने के बाद सड़क का लेवल नीचे हो जाने के चलते हो रहे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डा बोरा ने कहा कि पम्पसेट लगाकर जलनिकासी की व्यवस्था करें।

05 Jul 2024

विधायक को नाला मिला गंदा, अधूरे कार्य से होगा जलभराव

लखनऊ नालों को साफ करने के 72 घंटे पूरे होने के बाद भी समुचित सफाई होती नहीं दिख रही है। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक डा. नीरज बोरा जलभराव से निपटारे को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे तो नाला कूड़े से पटा मिला। इन नाले को साफ करने की जिम्मेदारी अभियंताओं की थी। फैजुल्लागंज में जगलाल पेट्रोल - पंप से दाऊदनगर का नाला गंदगी से भरा था, जिससे जलभराव होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। हैजिया इंस्ट्रीट्यूट मुख्य मार्ग पर जलभराव मिला, जिसका कारण यह था कि निर्माणाधीन नाले में सड़कों का पानी नहीं जा रहा था। विधायक ने नाले में पानी जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और नालियों को नाले से मिलाने को कहा। नंदपुरम कालोनी में नालों में सिल्ट भरी मिली। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि नाले की तत्काल तल्लीझाड़ सफाई कराई जाए। वहीं, महेंद्र नीलम स्कूल और भगवान बख्श इंटर कालेज में सीवर लाइन पड़ने से सड़क का

05 Jul 2024

जल निकासी के लिए नए पम्प लगवाएं : डॉ. नीरज

अमृत विचार: शहर में जल निकासी के सभी इंतजाम दुरुस्त रखें। पम्पिंग स्टेशन पर नए पम्प लगवाए हैं। कहीं पर बारिश से जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश रविवार को विधायक डॉ. नीरज बोरा ने जानकीपुरम् क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए दिए। विधायक ने नगर निगम और जलकल के अधिकारियों के साथ जानकीपुरम् के बारिश में अधिक जलभराव होने वाले क्षेत्रों की स्थिति देखी। जहां, विभागों द्वारा कार्य कराए गए हैं। स्थानीय लोगों से बातचीत कर हकीकत समझी। वहीं, लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं विधायक को बताईं। लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने कुछ जगह पम्पिंग स्टेशन पर जल निकासी के लिए नए पम्प लगवाने लोगों की समस्याएं सुनते विधायक डॉ. नीरज बोरा । के निर्देश दिए। कहा, किसी तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। निरीक्षण में नगर निगम के जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री व अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा समेत अन्य अधिकारी रहे ।

01 Jul 2024

लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा इलेक्शन 2024

भाजपा विधायक डा० नीरज बोरा ने परिवार संग किया मतदान

21 May 2024

लोकतंत्र का महापर्व

लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार पर गर्व करते राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और अन्य प्रमुख लोग

21 May 2024

केंद्रीय रक्षा मंत्री सहित कई माननीय ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

 राष्ट्रीय नवल टाइम्स लखनऊ 20 मई ! केंद्रीय रक्षा मंत्री और सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने प्रातः 10:15 बजे सपरिवार विपुल खंड गोमती नगर में स्कॉलर होम स्कूल पोलिंग पर मतदान किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धर्मपत्नी सावित्री सिंह, सुपुत्र भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और पुत्रवधू नीलम सिंह के साथ मतदान किया। मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लखनऊ सहित देश के सभी मतदाताओं से यह अपील करना चाहता हूं कि परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान निश्चित रूप से करें यह हमारी सभी से अपील है। पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी इसका जवाब देते हुए कहा कि फैसला जनता के हाथों में है लेकिन एनडीए का संकल्प 400 प्लस का है और इस समय सीटों के लिए कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहूंगा। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने माल एवेन्यू में मोंटेसरी स्कूल में धर्मपत्नी नम्रता पाठक और सुपुत्री के साथ मतदान किया। मतदान के बाद कहा कि विपक्ष पूरी तरह से भ्रमित है

21 May 2024

 डालीगंज में पदयात्रा कर राजनाथ सिंह के समर्थन में मांगा वोट

 लखनऊ। लखनऊ डालीगंज अतुल चौराहा पर प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी, उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा, महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, मनकामेश्वर वार्ड पार्षद रणजीत सिंह, अलीगंज पार्षद पृथ्वी गुप्ता, डालीगंज पार्षद अभिलाष कटिहार, ने भाजपा लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में पदयात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में

17 May 2024

मोदी की गारण्टी ही असली गारण्टी : डा. नीरज बोरा

गर्ग टाइम्स, संवाददाता लखनऊ । सामाजिक सम्पर्क अभियान के तहत शनिवार को पुरनिया स्थित भाजपा उत्तर क्षेत्र कार्यालय में सविता, सेन और नन्दवंशी समाज की बैठक में लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को पांच लाख से अधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजा महापद्मनन्द एवं लोकनायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ हुआ।

13 May 2024

पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी सहित भाजपा में शामिल

 राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी अनुपमा कुमारी के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 1988 बैच के आइपीएस विजय कुमार इस वर्ष 31 जनवरी को ही डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे जालौन जिले के रहने वाले हैं और दलित समाज से आते हैं। विजय कुमार गोरखपुर सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। वहीं, बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे धर्मवीर चौधरी सहित कई दलों के नेताओं ने भी सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

09 Apr 2024

बूथ समिति और पन्ना प्रमुख मिलकर मजबूती से करें काम

 लखनऊ। प्रियदर्शनी कालोनी स्थित विधायक कार्यालय पर उत्तर विधानसभा संचालन समिति की बैठक हुई। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में काम करने से अनुभव मिलता है और अनुभव से काम की क्षमता बढ़ती है। अनुभव का प्रयोग सकारात्मक रूप से किया जाए तो कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है।राज्यसभा सांसद ने कह पूरे भारत में हमारे प्रत्याशी राजनाथ सिंह को चाहने वाले हैं लखनऊ का सौभाग्य है कि एक लंबे समय से वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में वोट प्रतिशत बढ़ाने परजोर मिला रहा है। बूथ स्तर से लेकर पन्ना प्रमुख तक जो हमारा संगठनात्मक ढांचा है हमे उस संगठनात्मक एवं नीतियों के आधार पर चुनाव लड़ना है। चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है कि हमारी कमजोरी का पता होना, हमें कमजोरी को दूर करने पर रणनीति बनानी है। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊलोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन ही शेष बचे हैं चुनावी रंग अब हम सब लोगों के ऊपर चढ़ गया है, एक-एक कार्यकर्ता को लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। बूथ समितियों एवं पन्ना प्रमुखों पर काम किया जाए। मतदान वाले दिन कार्यकर्ता को चिंता करना कि सबसे पहले प्रातः काल वोट डलवाना है और यह सुनिश्चित

08 Apr 2024

केसरी शाम, हर दिशा राम हैं अयोध्या में

 अमृत विचार: पाण्डेयगंज गल्ला मंडी में बुधवार की शाम को होली मिलन समारोह और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। यह आयोजन पिछले पांच दशक से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक पंकज सिंह और विधायक डॉ. नीरज बोरा भी मौजूद रहे। व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल, पाण्डेयगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, अनूप बागडिया, राम लोटन द्विवेदी और सचिन अग्रवाल की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। इस आयोजन में मध्य प्रदेश से आये कवि शशिकांत यादव को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वीर रस के प्रख्यात कवि वेदव्रत वाजपेयी ने सुनाया : भारत मां तेरे बेटों का हर संकट टल जायेगा, चक्र सुदर्शन पहली गाली देने पर चल जायेगा।

04 Apr 2024

आईवीएफ लखनऊ युवा इकाई ने किया रक्तदान

बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन लखनऊ युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ उत्तर विधायक डॉ. नीरज बोरा, बिंदु बोरा, वत्सल, घनश्यामदास अग्रवाल, शैलेंद्र अटल, रूपेश अग्रवाल, अनुराग साहू द्वारा फीता काटकर शिविर की शुरुआत की गई। आईवीएफ युवा अध्यक्ष अनुराग साहू ने बताया कि लखनऊ उत्तर विधायक डॉ. नीरज बोरा के 57 जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन युवा इकाई के 43 पदाधिकारी ने रक्तदान किया। महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन लखनऊ युवा इकाई द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रिम संस्था है। रक्त दानदाताओं में किशोर पंत, प्रियंक गुप्ता, राजू साहू, मोहित केसरवानी, अभिषेक रावत, मनोज सिंह बाबा, राहुल गुप्ता, लकी पांडेय, अभिषेक मित्तल, वात्सल्य बोरा आकाश सिंह, अमित शुक्ला, नवल किशोर, डॉ. शैलेंद्र, ऋषि कपूर, रोहित, शशांक शेखर अभिषेक सिंह, रोहित आदि लोगों ने रक्तदान किया।

01 Apr 2024

बोरा इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को वितरित किया स्मार्टफोन

सरकार की डिजिशक्ति स्कीम के तहत गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफएलाइड हेल्थ साइंसेज व कौशल विकास केन्द्र बोरा पालीक्लिनिक के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिसमें बोरा इंस्टीट्यूट के 154 एवं बोरा पालीक्लीनिक के 249 छात्र - छात्राओं को स्मार्टफोन मिले। समारोह में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ल, लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा, बोरा पालीक्लिनिक के निदेशक वत्सल बोरा एवं बोरा इंस्टीट्यूट ऑफएलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी मौजूद रहे। वहीं बोरा इंस्टीट्यूट ऑफमैनेजमेन्ट साइंसेज के स्टूडेंट्स को भी स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक, उपप्राचार्या डॉ. ऋचा दुबे, रजिस्ट्रार चेतन मिश्रा उपस्थित रहे।

15 Mar 2024

एलयू के खेल मैदान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से आयोजित कौशल महोत्सव रोजगार मेले में बोले रक्षामंत्री यूपी में युवाओं को रोजगार के मौके बढ़े : राजनाथ

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता । कुछ साल पहले तक रोजगार के लिए प्रदेश के युवा गांवों से पलायन कर नौकरी और काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते थे। अब भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। युवाओं को घर के पास और शहर में काम मिल रहा है। केन्द्र सरकार के स्टार्टअप, स्टैंड अप और मुद्रा योजनाओं से युवा खुद के उद्योग संचालित कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं। यह बातें रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की ओर से एलयू के खेल मैदान में आयोजित कौशल महोत्सव रोजगार मेले में कहीं। उन्होंने रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये। रक्षामंत्री ने चयनित युवाओं और अभिभावकों को बधाई देकर उत्साह किया। दो दिवसीय रोजगार मेले में 97 कम्पनियों ने 6300 युवाओं का चयन कर जॉब का ऑफर दिया है।

11 Mar 2024

 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का उप मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

फैजुल्लागंज के दाऊदनगर में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय की नींव रखी। भूमि पूजन में उनके साथ एमएलसी मुकेश शर्मा और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा शामिल थे। नए अस्पताल के निर्माण से उत्तरी क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि फैजुल्लागंज नई बसावट वाला क्षेत्र है। यहां आसपास कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। सरकार की बेहतर स्वास्थ्य योजना के तहत इस क्षेत्र के लिए बलरामपुर चिकित्सालय लोग भी लाभान्वित होंगे। विधायक और मेडिकल कालेज जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त अस्पताल की नींव रखी जा रही है। इस अस्पताल से लखनऊ उत्तर के अतिरिक्त बख्शी का तालाब और काकोरी आदि क्षेत्र के डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि 50 बेड का यह अस्पताल क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है। वहीं, इस क्षेत्र में जल निकासी के लिए 45 करोड़ की लागत से 9 किमी नाला बन रहा है।

08 Mar 2024

मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया

प्रदेश में आयुष पद्धति के जरिए हेल्थ टूरिज्म के सेक्टर में सबसे अधिक संभावनाएं हैं। आयुष से जुड़ी सभी पद्धतियों को प्रोफेशनल तरीके से लागू कर दें तो पूरी दुनिया हमारे पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का अनुसरण करेगी। इससे न केवल संपूर्ण आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में, बल्कि बड़े स्तर पर नौकरी ओर रोजगार के अवसरों के सृजन में भी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं आयुष चिकित्सा पद्धति के जरिए अन्नदाताओं की आमदनी को भी कई गुना तक बढ़ाया जा सकेगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयुष विभाग के कार्यक्रम में कहीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 238 करोड़ से बस्ती, बलिया, जालौन और रायबरेली में 50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 226 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रयागराज और झांसी में छात्राओं के लिए छात्रावासों का निर्माण सहित 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

07 Mar 2024

 भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा शक्ति केन्द्र संयोजक एवं प्रभारी सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ, हजरतगंज स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा शक्ति केन्द्र संयोजक एवं प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे। वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान संसदीय लोकतंत्र प्रणाली से चलता है जिस दल के लोकसभा सदस्य ज्यादा होंगे उसे दल का का प्रधानमंत्री चुना जाता है। 2014 की निर्णायक सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार ने निर्णय लिया कि एंग्लो इंडियन में निर्धारित सीटों दो सीटों की क्या जरूरत है जिसे खत्म करने का काम किया। उन्होने कहा खत्म करने का काम किया। उन्होने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ता मुख्य कड़ी होते है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के हकदार हैं और विशेष कर उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता ने 2014 में आपना एक निर्णायक बहुमत देकर केंद्र की सरकार बनाई। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, त्रिलोकचंद अधिकारी, पुष्कर उपाध्यक्ष, घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, विजय भुर्जी, पंकज सक्सेना, सतीश, गौरव भाटिया व दीपक शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।

06 Mar 2024

आउटर रिंग रोड जाम से दिलाएगा निजात : राजनाथ मार्च के प्रथम सप्ताह में राजधानी के लोगों को किया जाएगा समर्पित

लखनऊ (एसएनबी)। मार्च के प्रथम सप्ताह में आठ लेन का 104 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड राजधानी के लोगों को समर्पित किया जाएगा। इससे ट्रैफिक की बड़ी समस्या से लखनऊ के निवासियों को राहत मिलेगी। यह बात रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि लखनऊ ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए बहुत सी परियोजनाएं स्वीकृत है। ज्यादातर परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है और शेष परियोजनाओं का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। लखनऊ में 23 फ्लाई ओवर स्वीकृत किए जा चुके है जिनमें से तेरह पर काम पूरा हो चुका है। दस पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद मैने यह बात भी ध्यान में दी कि केवल फ्लाईओवर बन जाने से ट्रैफिक समस्या से निजात नहीं मलेगी। उसी समय फैसला लिया था कि लखनऊ के चारों ओर एक आउटर रिंग रोड बनाया जाए ताकि उत्तर प्रदेश का व्यक्ति किसी भी शहर से लखनऊ आना चाहता है तो उसे लखनऊ शहर को क्रॉस करके जाना न सीतापुर का व्यक्ति कानपुर रोड़ तक आउटर रिंग रोड को पकड़ कर जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोगों के पास एक दो कमरे का घर है। व्यायाम करने के लिए सुविधा नहीं है। इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए पार्कों में 100 ओपन जिम लगाये जा चुके हैं। कार्यक्रम में विधायक डा. नीरज बोरा, बीकेटी विधायक योगेंद्र शुक्ला, सिधौली विधायक मनीष रावत, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पुष्प लता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, महामंत्री त्रिलोक सिंह, राम अवतार कनौजिया, नगर उपाध्यक्ष डॉ विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, पार्षद प्रदीप शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

20 Feb 2024

फैजुल्लागंज में खुलेगा 60 बेड का अस्पताल

लखनऊ। राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एक कदम और बढ़ाते हुए अब फैजुल्लागंज में 60 बेड का अस्पताल खोला जाएगा। इसमें नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। लखनऊ से सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। वह सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में डॉ. कैलाश नारायण सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से लगे स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर क्षेत्र में हेल्थ कैंप लगाया जाए, ताकि इसमें मध्य व गरीब परिवार के लोग निशुल्क चेकअप कराकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि डॉ. कैलाश नारायण सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल इस काम को बखूबी निभा रहा है। इससे हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। रक्षामंत्री ने बताया कि राजधानी में आउटर रिंग रोड का काम अंतिम दौर में है। मार्च के पहले सप्ताह में आठ लेन का 104 किमी लंबा आउटर रिंग रोड आप सबको समर्पित किया जाएगा। इससे ट्रैफिक की बड़ी समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल आपके लखनऊ शहर में बनने जा रही है। अब जो ब्रह्मास्त्र मिसाइल जो बनेगी उसे भारतीय सेना में उपयोग करने साथ विदेश में एक्सपोर्ट किया जाएगा।

20 Feb 2024

विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा

>> रामभक्तों ने खींचा रथ, लगे जय श्रीराम के नारे >> शोभा यात्रा के स्वागत में सड़कों पर बिछे फूल लखनऊ। राम जन्मभूमि मन्दिर को लेकर अवध में चारों ओर उल्लास छाया है। शनिवार को विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में लखनऊ की विभिन्न संस्थाओं ने ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली। निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज से डालीगंज, बाबूगंज, आईटी, हनुमान सेतु होते हुए खाटूश्याम मन्दिर तक निकली शोभा यात्रा के दौरान राम दरबार से सजे रथ को श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचते हुए जयश्रीराम के नारों के साथ नगर भ्रमण कराया। वहीं मार्ग में शोभा यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, भारत लोक शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्यामप्रेमी संघ, श्याम परिवार, दादी परिवार, राधा स्नेह दरबार, डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल के साथ ही व्यापारियों, समाजसेवियों व नगर की विभिन्न संस्थाओं ने शोभा यात्रा के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शोभा यात्रा का शुभारम्भ सरस्वती कुंज से हुआ जहां आरएसएस के विभाग प्रचारक अनिल जी, विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र, रामजी सिंह, उमाशंकर मिश्र, डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल आदि ने रथ पर विराजमान रामलला का पूजन किया। श्यामप्रेमी संघ द्वारा सज्जित रथ को अरविन्द अग्रवाल, शरद अग्रवाल, विकास गुप्ता, पीयूष अग्रवाल आदि ने रथ को रस्सी से खींचने की कमान संभाली। दूसरे रथ पर राम दरबार के स्वरुप में बैठे बालकों के साथ ही हजारों श्रद्धालु भगवा ध्वज लिए नाचते गाते डालीगंज बाजार की ओर प्रस्थान किये। भारत लोक शिक्षा परिषद की ओर से आशीष अग्रवाल, उमाशंकर हलवासिया के मार्गदर्शन में एकल परिवार के सदस्यों, राधा स्नेह दरबार की ओर से बिन्दू बोरा, कविता अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल आदि सखियों ने भजनों पर झूमते गाते शोभा यात्रा को अविस्मरणीय बनाया। मार्ग में हवेलिया कालोनी के सामने रंजीत गुप्ता व अन्य ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। जैन मन्दिर मोड़ पर आईवीएफ लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रशान्त वर्मा आदि ने पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुओं में मिष्ठान्न वितरित किया। जैन मन्दिर पर वीरेन्द्र कुमार जैन ने तथा माधव मन्दिर चौराहे पर बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलला का अभिनन्दन किया जहां वरिष्ठ व्यापारी नेता भारत भूषण गुप्ता, गोविन्द साहू, राकेश साहू, निशान्त शुक्ला आदि मौजूद रहे। मुंशीगंज मोड़ पर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल की ओर से प्रभु को छप्पन भोग की थाली अर्पित की गई। गुड़मण्डी के सामने भगवती ट्रेडर्स पर अजय अग्रवल, अभय अग्रवाल, हसनगंज कोतवाली के सामने भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, मनकामेश्वर मन्दिर की श्रीमहन्त देव्या गिरि, आरव अग्रवाल, सुदर्शन कटियार आदि ने शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया। आदर्श व्यापार मण्डल की ओर से क्रान्ति गुप्ता, पवन जैन, प्रदीप मल्होत्रा, आशीष, इन्द्रपाल, समीर चोपड़ा, प्रदीप शुक्ला, डालीगंज व्यापार मण्डल की ओर से पप्पु बोरा, राकेश अग्रवाल आदि ने यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाये। अतुल चौराहे पर आईवीएफ युवा की ओर से अनुराग साहू, प्रियंक गुप्ता, राजू साहू, पन्नालाल रोड पर गुप्ता क्लाथ हाउस तथा आशु अग्रवाल स्टेशनरी वालों ने स्वागत किया। अयोध्या रोड पर राजा एण्ड संस की ओर से आफताब हुसैन, बालाजी स्वीट्स की ओर से अवध गुप्ता ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। वहीं बृजमोहन अग्रवाल की ओर से रामलला का पूजन व आरती किया गया। शोभा यात्रा के स्वागत में बाला जी स्वीट्स पर अवध गुप्ता, नन्हें स्वीट पर संदीप वर्मा के साथ ही आईवीएफ महिला इकाई की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, बाला जी साड़ी पर अभिषेक अग्रवाल मौजूद रहे। अयोध्या रोड पर ही उमराव कोठी के सामने हुए स्वागत के दौरान आदेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, शिवाजी गेस्ट हाउस के सामने मनोज सिंह पुजारी बाबा, प्रतीक वर्मा, पार्षद अभिलाषा कटियार, मधु साड़ीज पर सूरज अग्रवाल, श्री साड़ीज पर आशीष अग्रवाल, बाबूगंज में रामाधीन सिंह बाबूगंज व्यापार मण्डल, अभिषेक अग्रवाल, दादी परिवार की ओर से सुनील तुलस्यान, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आशुतोष तुलस्यान, विश्वविद्यालय मार्ग पर आईवीएफ के प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डा. अनिल गुप्ता, हिमांशु गर्ग, मेट्रो स्टेशन के पास आरएसएस अवध प्रान्त महर्षि अरविन्द घोष सांस्कृतिक मिलन परिवार, सचिन गुप्ता, उज्ज्वल सिंघल, आशुतोष तिवारी, रामजी, पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर शर्मा जी तथा खाटू श्याम मन्दिर में संजीव अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ऋषि कपूर आदि मौजूद रहे। समापन स्थल पर विधायक डा. नीरज बोरा ने यात्रा सहभागी जन का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से विशाल गुप्ता, लवकुश त्रिवेदी, रामशरण सिंह, राकेश पाण्डेय, सौरभ तिवारी, अवधेश त्रिपाठी, मान सिंह यादव, सतीश वर्मा, शैलेन्द्र मौर्य, राकेश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, देवशरण वर्मा, राघव सिंह, मयंक मिश्रा, योगेन्द्र चौहान, गौरव अवस्थी, रिक्की सिंह, दिव्यांशी शुक्ला, नम्रता सिंह श्रीनेत, माला निगम आदि मौजूद रहे।

24 Jan 2024

साध्वी ऋतम्भरा का लखनऊ में भव्य स्वागत

लखनऊ। अयोध्याधाम में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निकलीं साध्वी ऋतम्भरा गुरुवार की सायं लखनऊ पहुंचीं। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन की अग्रगण्य नेताओं में शुमार साध्वी ऋतम्भरा का लखनऊ में भव्य स्वागत किया गया। सीतापुर रोड स्थित विधायक डा. नीरज बोरा के आवास पर एकत्र रामभक्तों ने ढोल-नगाड़े, पुष्प वर्षा और गगनभेदी नारों के साथ साध्वी का जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार की प्रातः वे पत्र प्रतिनिधियों और रामभक्तों से मिलेंगी। इसके बाद सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगी। यह जानकारी देते हुए समाजसेविका बिन्दू बोरा ने बताया कि लखनऊ में रामभक्तों ने जगह जगह उनके स्वागत की तैयारी की है।

24 Jan 2024

विधायक डा. नीरज बोरा ने बांटे कम्बल

लखनऊ। राजधानी की उत्तरी क्षेत्र से विधायक डा. नीरज बोरा ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंदों में कम्बल वितरित किए। साथ ही सक्षम लोगों से आह्वान किया कि वे जरुरतमंदों की हर संभव सहायता करें। शुरुआत फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अन्तर्गत महर्षि नगर से हुई जहां जरुरतमंद महिलाओं को कंबल बांटे गए। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद रश्मि सिंह, अशोक रावत, मण्डल अध्यक्ष रामशरण सिंह, सत्यदेव सिंह व अन्य मौजूद रहे। वहीं सीतापुर रोड स्थित मूंगफली मंडी में कंबल वितरण के दौरान पार्षद देव शर्मा मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष लवकुश त्रिवेदी, योगेन्द्र सिंह, गौरव अवस्थी, मुकेश शुक्ला, मनीष सिंह, आनन्द तिवारी, रोहित गुप्ता समेत स्थानीय जन उपस्थित रहे।

24 Jan 2024

घर-घर पहुंच रहीं सरकार की योजनाएं

घर-घर पहुंच रहीं सरकार की योजनाएं

28 Dec 2023